हायर सेकंडरी परीक्षा में 15 मिनट पहले एंट्री ही बंद करदी, सैकड़ो छात्र परेशान
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी बोर्ड की परीक्षा का शनिवार को पहला पेपर हिंदी का हुआ। परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हुई, लेकिन छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8.45 बजे के बाद एंट्री नहीं दी गई।
दोपहर 12 बजे पेपर देकर निकले ज्यादातर छात्रों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। यहां ज्यादातर परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी गई, वहीं परीक्षा के दौरान अफसर भी परीक्षा हॉल में घूमते रहे। बच्चों ने कहा – पेपर बहुत अच्छा था, इसलिए समय से पहले ही पेपर पूरा हो गया था।
इंदौर संभाग में 608 और जिले में 130 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उनमें से संवेदनशील परीक्षा केंद्र 42 और 3 अतिसंवेदनशील हैं। अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देपालपुर, शासकीय एसीएम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.2 और शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ागणपति शामिल हैं।
इस बार परीक्षा में 37 हजार 8 परीक्षार्थी बैठे हैं। वहीं, पिछली बार कक्षा 12वीं की परीक्षा 38 हजार 153 छात्रों ने दी थी जो कि इस बार के मुकाबले 10 हजार 290 ज्यादा है। संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई गई। इसकी मॉनिटरिंग प्राचार्य के कक्ष से की गई। यहां पर असल में केंद्राध्यक्षों द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग की जा रही है या फिर नहीं इसको लेकर भी शिक्षा विभाग के अफसर परीक्षा के दौरान दौरा करते नजर आए। डीईओ राजेंद्र कुमार मकवानी के मुताबिक सभी केंद्राध्यक्षों को यह रिकॉर्डिंग अपने पास सुरक्षित रखना है
राजेंद्र मकवाना जिला शिक्षा अधिकारी
जब भी जरूरत पड़े तो उसे उपलब्ध कराया जाना है।