सावधान ! गाड़ी पार्किंग में लगाएं तो कीमती सामान गाड़ी में न छोड़े क्योंकि इंदौर में सक्रिय है गाड़ी में से समान चुराने वाला गिरोह, विजयनगर में डॉक्टर दंपत्ति की गाड़ी का कांच तोड़ ले गए तीस हज़ार का सामान
बाईट- डॉ राधिका
इंदौर:- में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जहां अब एक डॉक्टर दंपत्ति को चोरों ने निशाना बनाते हुए डॉक्टर दंपत्ति की पार्किंग में खड़ी कार के कांच तोड़कर कार के अंदर रखें कीमती सामान दस्तावेज को लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए फिलहाल में पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर अज्ञात चोर की तलाश शुरू की है |
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर दंपत्ति की पार्किंग में खड़ी एक कार को कोई अज्ञात बदमाश कार के कांच तोड़कर कार के अंदर रखें बेग को चोरी कर फरार हो गया बैग में कुछ नगदी दस्तावेज अन्य सामान कीमती था जब डॉक्टर दंपत्ति कार के पास पहुंचे तो कार का पिछला गेट का कांच टूटा देख घटना की जानकारी लगी जिसके बाद डाक्टर दंपति ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले बदमाश की तलाश कर रही है |