जयपुर में पकडे 22 करोड़पति जुआरी , ऑडी बीएमडब्लू जैसी महंगी गाड़िओ से आकर खेल रहे थे जुआ, आईपीएल मैच में करोड़ों का सट्टा लगाने की थी तयारी, जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र के बालाजी पैराडाइज़ में चल रही थी जुए और अय्याशी की महफ़िल , दो लाख नगद , दर्जन लक्ज़री कारें , करीब दो दर्जन मेहेंगे मोबाईल भी बरामद
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक हाई-फाई सटोरियों को सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया जिसमें करीबन ₹213000 नगद और एक दर्जन लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई ।
मामला जयपुर साउथ के मुहाना मंडी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग मुहाना मंडी में बने बालाजी पैराडाइज में सट्टा लगा रहे हैं और आने वाले दिनों में आईपीएल क्रिकेट मैच में भी सट्टा लगाने की तैयारी कर रहे हैं, सूचना मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ,हरेंद्र महावर, के मार्गदर्शन में एक टीम मौके पर पहुंची जिसमें ,अवनीश कुमार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, ,संजीव कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर और ,लखन सिंह, खटाना एसएचओ पु थाना मुहाना द्वारा मौके पर जब छापा मारा गया तो शहर भर के 22 जुआरी जुआ खेलते और सट्टा लगाते मिले, जिनसे पुलिस ने 213000 नगर दो दर्जन महंगे मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और पूरी एक दर्जन लग्जरी गाड़ी जिसमें ऑडी सरीखी महंगी गाड़ियां थी बरामद की गई ।
मौके से इतनी भारी मात्रा में लग्जरी गाड़ी देख कर पुलिस टीम भी चकरा गई, मीडिया को पूरी घटना के बारे में बताते हुए पुलिस उपायुक्त श्री ,हरेंद्र महावर, ने बताया कि आने वाले दिनों में आईपीएल मैच को लेकर जयपुर में करोड़ों का सट्टा लगाने की योजना बनाई जा रही थी जिससे समय रहते ही ध्वस्त कर दिया गया ।