पेट में एसिडिटी का इलाज कराने गीता भवन गए युवक को इमरजेंसी में ले जाकर डॉक्टरों ने ठोके चार पांच इंजेक्शन, जब हालत बिगड़ी तो मौके से फरार, युवक की मौत, परिजनों का हंगामा
बाईट- परिजन
इंदौर:- में फिर एक अस्पताल की लापरवाही पर आरोप लगे हे अस्पताल में चेकब कराने पहुंचे एक युवक की गलत इंजेक्शन लगाने के चलते मौत हो गई मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल की लापरवाही पर आरोप लगाते हुए मौत होना बतलाया हे फ़िलहाल में पुलिस मृतक के शव का पोस्मॉर्टम करवा रही हे पीएम रिपोर्ट में भी अब मृतक की मौत कैसे हुई इस बात की पुस्टि हो पाएगी
इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के गाड़ी अड्डा में रहने वाला 28 वर्षीय हनी ,यादव गीता, भवन अस्पताल पेट में एसिडिटी होने के चलते चेकब करवाने पंहुचा था, जहा अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा ,हनी यादव, को कुछ इंजेक्शन लगाए गए जिससे की उसकी तबियत बिगड़ी और कुछ देर बाद ,हनी यादव, की मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही अस्पताल बड़ी संख्या में मृतक के परिजन पहुंचे थे, पुलिस मृतक के शव का पोस्मॉर्टम करवा रही हे तो मृतक के परिजनों ने अस्पताल की लापरवाही से मौत होने के आरोप लगाए हे |