इंदौर के फरार भूमाफिया सुरेंद्र संघवी के घर के बाहर पुलिस ने तैनात किए जवान ताकि हर गतिविधि पर रखी जा सके नजर
बाईट-आशुतोष बागरी एसपी पूर्वी
इंदौर:- पुलिस लगातार फरार भूमाफियाओ की तलाश में अलग अलग टीमें लगकर उनकी तलाश में जुटी हुई हे फरार भूमाफिया संघवी के बंगले के बहार एसपी ने अब पुलिस जवानो की तैनाती कर दी हे ताकि अगर फरार आरोपी की कोई जानकारी यह घर आने जाने वालो से लेकर अगर आरोपी की कोई जानकारी लगती तो पुलिस को पकड़ने में सफलता मिल सकती हे वही पुलिस फरार भूमाफिया ,दीपक मद्दा, की तलाश भी कर रही हे एसपी ने आईजी को आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव भेजा हे जल्द ही फरार भूमाफियाओ पर इनाम की राशि भी बढ़ जाएगी,
इंदौर के एमआईजी थाने में दर्ज भूमाफिया ,सुरेंद्र संघवी, के खिलाफ एफआईआर के बाद से ही संघवी फरार चल रहा हे पुलिस को ,पिता पुत्र, की तलाश हे एसपी ,आशुतोष बागरी, ने संघवी के बंगले के बहार एक टीम पुलिस की तैनात भी आरोपियों पर नजर रखने के लिए लगा दी हे वही ,दीपक मद्दा, के परिजनों की जानकारी पुलिस को लगी थी लेकिन वो पुलिस के आने से पहले ही चले गए पूर्वी एसपी ने आईजी को भूमाफियाओ पर इनाम की राशि और बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव पत्र भेजा हे आईजी की अनुमति के बाद ही फरार माफियाओ पर राशि बड़ाई जाएगी,