मेड़ता:- रोड में कापड़ीवास स्थित नलकूप, नहरी पानी उपलब्ध होने के बावजूद जलदाय विभाग की लचर व अव्यवस्थित व्यवस्था के कारण भंयकर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है ।
पानी के लिए इधर – उधर भटकने के लिए ग्रामीण विवश है तो दूसरी ओर ग्रामीणों को मंहगे भाव के पानी के टेंकर डलवाने की विवशता बन गई है ।
मेड़ता रोड में पानी सप्लाई के लिए शिवरामपुरा में सीडबलूआर बनाया हुआ है जहां पर नहरी पानी पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है ।
मेड़ता रोड में नहरी पानी सप्लाई होने पर ग्रामीणों ने प्रर्याप्त पानी मिलने का सपना संजोया था, मगर सपना केवल सपना ही बनकर रह गया ।
कस्बे में पानी के लिए त्राही-त्राही मची हुई है। कस्बे में करीब करीब पाइप लाइन भी बिछा दिए गए है। ताकि पानी शीघ्र ही घरों तक पहुंच सके कस्बे के ब्रह्मणी माता मंदिर के पास, सादो का धड़ा, बस्सी मोहल्ला, मेघवाल मोहल्ला, राजपूत मोहल्ला आदि में भंयकर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है ।
नई पाइप लाइन से कनेक्शन जोड़े नहीं गए। मेड़ता रोड में जब कापड़ीवास में तीन नलकूप थे, तब ही पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता था। अब नहरी पानी और आ गया है। मगर नहरी पानी आने के साथ ही पानी मिलना चाहिए। मगर घर घर के सामने टेंकर खड़े रहते है ।