नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट में बड़ी चूक , भीलवाड़ा के आसींद में सर्वे ही गलत कर दिया, 6 मीटर गलत दिशा में बन जाता हाईवे, दोबारा हुआ डिमार्केशन
नेशनल हाईवे-158 के शहर में प्रस्तावित डीमार्केशन में गड़बड़ी की शिकायत उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा को की गई ।
इस पर हाईवे अथाेरिटी तथा प्रशासन के प्रतिनिधि दल ने मंगलवार को निरीक्षण किया ।
पुनं डीमार्केशन किया तथा माना कि डिजाइनर की चूक हुई है डिजाइनर से डीमार्केशन पुन: कराया जाएगा, गलत चिह्निकरण के कारण यह सड़क करीब 6 मीटर दिशा भ्रमित हो रही थी ।
इन दिनाें भूमि अवाप्ति प्रक्रिया जारी है सर्वे टीम में नेशनल हाईवे ब्यावर कार्यालय के वईम खान, सर्वेयर एवं असिस्टेंट फील्ड इंजीनियर विनायक गहलोत, ब्यावर तथा आरके इंफ्रा प्रोजेक्ट के ठेकेदार उपेंद्र आदि थे ।
प्रशासन की तरफ से एलआर रामप्रसाद बलाई आसींद एवं गोपाललाल तिवारी, शंभूगढ़ पटवारी प्रहलादसिंह, आसींद पटवारी अमरदीप, दौलतगढ़ पटवारी भूपेंद्रसिंह रावत एवं नगरपालिका के जेईएन मुकेश शर्मा शामिल हुए ।
नई सर्वे रिपोर्ट सक्षम प्राधिकारी भूमि अवाप्ति को प्रस्तुत की जाएगी। सहायक अभियंता विनय गहलोत ने बताया कि सड़क की डिजाइन में टेक्निकल फाल्ट के कारण कर्व पोर्शन डिवाइड होकर 5 से 6 मीटर तक उत्तर दिशा की ओर बन रहा था ।
जबकि यह दक्षिण दिशा में होना था। अब इस मार्ग का पुन डीमार्केशन किया जाएगा। विधायक जब्बरसिंह सांखला ने कहा कि हाईवे बनने से किसी काे नुकसान नहीं हाेना चाहिए पाया है ।