अलमारी की चाबी बनाते और अलमारी साफ कर जाते : ऐसे चार सिकलीगर इंदौर पुलिस द्वारा अरेस्ट, अब तक कई घर कर चुके साफ
बाईट- आशुतोष बागरी एसपी इंदौर
इंदौर:- मैं तेजाजी नगर पुलिस द्वारा सिकलीगर को पकड़ कर चार चोरियों का खुलासा किया गया है पकड़ाये सिकलीगर शहर में चाबी बनाने के लिए फेरी लगा कर सुनसान घरों व घर मे अकेली महिलाओं वाले घरों को निशाना बना कर चोरी की घटना को आजमा दिया करते थे |
इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस द्वारा दो सिकलीगरों को गिरफ्तार कर शहर में हुई चार चोरियों की घटना का खुलासा करते हुए लाखों रुपए का मशरूका जप्त किया गया है पूर्वी क्षेत्र के एसपी द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया गया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर अनुराधा नगर में दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल से कॉलोनी में घूम रहे हैं |
इस पर तेजाजी नगर पुलिस ने टीम गठित कर दोनों ही संदिग्धों को घेराबंदी कर धर दबोचा और थाने लाकर पूछताछ की गई तो दोनों ही पकड़ाए सिकलीगर द्वारा शहर में चार चोरी की घटनाएं अन्जाम देना कबूल किया है |
पकड़ाये सिकलीगर के नाम ,नानक व ,शेरसिंह, उर्फ ,कालिया, सामने आया है जिनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं |
फिलहाल पुलिस पकड़ाए दोनों ही सिकलीगर से सघन पूछताछ में जुटी हुई है ताकि पूरे गिरोह का खुलासा किया जा सके तो वहीं अन्य चोरी की घटनाओं के मामले में भी पूछताछ की जा रही है |