अजमेर स्मार्ट सिटी की रिव्व्यु बैठक में पानी का काम जल्द ही पूरा करने के दिए सीइओ प्रकाश राजपुरोहित ने निर्देश, इंजीनियर बोले 60 प्रतिशत काम पूरा
स्मार्ट सिटी में प्रस्तावित वाटर सप्लाई का कार्य शीघ्र पूरा होगा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्मार्ट सिटी की साप्ताहिक रिव्यू बैठक में जिला कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रकाश राजपुरोहित ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उन्हाेंने स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा कर कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि वाटर सप्लाई के लिए कराए जाने वाले कार्यों में पाइप लाइन डालने का काम जल्द से जल्द पूरा करें। बैठक से पहले सीईआे सहित अन्य आला कमानाें ने स्मार्ट सिटी के कार्याें का निरीक्षण किया ।
वाॅटर सप्लाई के लिए डलेगी 10 किमी पाइप लाइन, 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण अफसराें ने जानकारी दी कि पंप हाउस से टेंकों को जोड़ने के लिए 10 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जानी है । 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हाे चुका है ।
इसी प्रकार प्रेशर इम्प्रूव करने के लिए 65 किमी वितरण पाइप लाइन डालने का कार्य प्रस्तावित है । इस कार्य का लगभग 26 प्रतिशत कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है । सीईओ राजपुरोहित सहित अन्य अफसराें ने सूचना केंद्र पर चल रहे भूतल पार्किंग निर्माण, डिजिटल लाइब्रेरी, इन्क्यूबेशन सेंटर, आर्ट गैलरी, आनासागर चौपाटी पर बनने वाले म्यूजिकल फाउंटेन पुष्कर रोड स्थित लेक फ्रंट के कार्यों का निरीक्षण किया ।
सड़क मरम्मत कार्य के लिए स्मार्ट सिटी सीधे करेगा भुगतान राजपुरोहित ने बैठक के दाैरान पाइप लाइन डालने के दौरान रोड कटिंग की मरम्मत के लिए संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी । रोड मरम्मत कार्य के लिए नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण आैर सार्वजनिक निर्माण विभाग को स्मार्ट सिटी द्वारा सीधे भुगतान किया जाएगा। बैठक में पीएचईडी के एसई को सड़कों के बीच आ रही पाइप लाइनों को शीघ्र शिफ्ट करने आैर एलीवेटेड रोड के कार्य में गति लाने के लिए निर्देश दिए ।