सबसे बड़ा रुपैया ! इंदौर में खुलेआम रेमडीसेवर का इंजेक्शन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हेड नर्स द्वारा ब्लैक करने का वीडियो वायरल, इंजेक्शन नहीं मिलने पर अपना जवान बेटा खोने वाली मां ने रोते-रोते दी मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को गालियां, बोली खाना खाते हो या नोट खाते हो ?
बाईट – मरीज के परिजन
कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन किसी संजीवनी से कम नहीं है सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन एक इंजेक्शन के लिए दर-दर भटक रहे हैं ।
उनकी जान जा रही है लेकिन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में यह इंजेक्शन ब्लैक में बेचा जा रहा है यहां की इंचार्ज सिस्टर का वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया.|
आइए आपको दिखते हे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कलबारी कैसे होती हे |
ये वीडियो इंदौर के सुपर स्पेश्लिष्ट अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों ने बनाया है, जिसकी गुरुवार को मौत हो गई ।
युवक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है मां ने रोते- रोते आरोप लगाया कि उसकी दोनों बहुूएं एक इंजेक्शन के लिए पूरे शहर में भटकी रहीं धक्के खाती रहीं ।
लेकिन रेमडेसिवीर इंजेक्शन नहीं मिला वहीं, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इंचार्ज सिस्टर रेमडेसिविर बेच रही थी, जब उसका वीडियो बनाया गया तो मैडम बोली- मैं मरीज हूं मरीज थी तो दो इंजेक्शन लेकर क्यों घूम रही थी, यह सवाल करने पर वह भाग गई ।
ज़रा गौर से देखिये इसमें एक महिला डॉक्टर के पास खड़ी है बिस्तर पर दो रेमडेसिविर के पैकेट रखे हुए है ।
वीडियो बनाने वाला शख्स यह भी कह रहा है कि यदि आप पेशेंट है तो इस तरह से डॉक्टर के पास क्यों खड़ी है ।
लेकिन महिला कुछ भी बोलने से इनकार करती रही और वीडियो बनता देख वहां से रवाना हो गई, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बने इस वायरल वीडियो में यह भी बताया जा रहा है कि यह महिला इंचार्ज सिस्टर है और इंजेक्शन बेचने का काम कर रही थी ।
वही युवक की मां ने कहा कि मैंने आज अपना बेटा खोया है जिनके घर में इकलौते हैं, उनका क्या सीएम क्या कर रहे हैं वह सभा ले रहे हैं ।
यहां पर न तो डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं और न ही कोई सुविधा है कोरोना संक्रमित मर रहे हैं इन्हें देखने वाला कोई नहीं है वह कलेक्टर ,मनीष सिंह, को भी कोसती है वही पुरे मामले को लेकर जवबदार भी अपना मुँह छिपाते नजर आये,