घर से गायब 70 वर्षीय बुजुर्ग का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, वीडियो की वजह से परिजनों को मिले लेकिन शरीर पर से चोट के निशान उपचार के दौरान मौत, किसने पीटा अब तक नहीं सुलझी गुत्थी, इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र से गायब हो गए थे बुजुर्ग
बाईट -परिजन
बाईट -जाँच अधिकारी थाना चंदन नगर
सोसल मिडिया पर वायरल विडिओ एक गुम हुए बुजुर्ग के परिजनों के लिए कारगर साबित हुआ और घायल हालत में बुजुर्ग को परिजनों ने तलाश लिया जिसके बाद घायल को जिला अस्पताल से एम् वय अस्पताल उपचार के लिए रेफर किया था, जहा उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई चंदन नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे |
खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग मजर खान अपनी दिमागी हालत ठीक नहीं होने के चलते घर से कुछ दिन पहले कहि चले गए थे, परिजनों ने तलाश काफी लेकिन कोई पता नहीं चला तो पुलिस को गुमसुदगी दर्ज करवाई थी, लेकिन गुम हुए बुजुर्ग धार रोड जा पहुंचे तो वह के लोगो ने बुजुर्ग का विडिओ बनाकर परीजनो की तलाश में सोसल मिडिया पर वायरल किया था, जब विडिओ परिजनों तक पंहुचा तो परिजन बुजुर्ग मजर को लेने पहुंचे थे जिनको कुछ चोटे लगी होने के चलते एम् वय अस्पताल में भर्ती किया था आज जहा उपचार के दौरान घायल बुजुर्ग की मौत हो गई फिलाहल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे |