बीनारायण गेट को बनाने का काम ऐसे ही चलेगा, आप ही बचकर निकलते रहिए
भरतपुर:- बीनारायण गेट से काली बगीची की तरफ जाने वाला रास्ता पिछले लगभग आठ माह से बंद पड़ा है । कारण है कि यहां प्राचीन गेट को तोड़कर नया बनाना है |
लेकिन सरकारी काम की कछुआचाल रफ्तार का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है लोग इस रास्ते के बंद होने से गलियों से होकर निकलते हैं या फिर उन्हें लगभग डेढ़ किमी का फेरा लगाकर आना पड़ता है ।
वार्ड पार्षद चतर सिंह सैनी द्वारा भी इस बावत शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है सड़कों पर मलबा बिखरा होने के कारण राहगीरों को हादसे का भी अंदेशा रहता है । लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस दिशा में कोई कार्रवाई करने की मंशा में नजर नहीं आ रहे ।