अमृत योजना का काम दो साल से पूरा नहीं, झालावाड़ पीएचईडी एसई का भाजपाइयों ने किया घेराव, सांसद दुष्यंत सिंह ने भी वीडियो कॉल से बात की, तीस अप्रैल तक काम पूरा नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी
अमृत योजना का कार्य पूरा नहीं होने पर भाजपाइयों ने किया एसई का घेराव
प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली के रूप में जलदाय विभाग पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता
जिले में अमृत योजना के काम दो साल की देरी के बाद भी पूरे नहीं होने पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलदाय विभाग पहुंचकर एसई का घेराव किया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसद दुष्यंतसिंह ने भी एसई से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और पेयजल योजनाओं का काम पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई ।
उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता सांसद कार्यालय से रैली के रूप में प्रमुख मार्गों से होते हुए जलदाय विभाग के एसई कार्यालय पहुंचे, यहां एसई का घेराव करते हुए नारेबाजी कर पेयजल व्यवस्था के लिए रोष प्रकट किया ।
भाजपा जिला महामंत्री दिलीप प्रजापति ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन व सभापति संजय शुक्ला के साथ पार्षदों ने वार्डों में पेयजल समस्या, बदबूदार पानी की सप्लाई,जलदाय विभाग द्वारा खोदी गई सड़कों काे लेकर आक्रोश व्यक्त किया ।
30 अप्रैल तक काम पूरा नहीं हुअा तो उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने एसई को कहा कि 30 अप्रैल तक शहर की पेयजल की समस्या व मरम्मत कार्य पूरा नही हुआ तो भाजपा उग्र प्रदर्शन कर सड़कों पर उतरेगी ।
इस मौके पर उपसभापति प्रदीप राजावत, यतन यादव, मनोज गुर्जर, मुकाम अब्बासी, रविसंगत, पार्षद शादाब, राम कश्यप, राजेन्द्र सुमन, सुमन,चौथमल राठौर, अशोक कहार, कमल कश्यप, राजेन्द्र तिवारी, अनिल सुमन, महेंद्र, पवन बैरवा,रइस चौधरी, इनाम जाफर, हरि यादव, गिरधर गोपाल, मुकेश गुर्जर, राजू रेगर, चन्द्रमोहन धाभाई, मनीष पाटीदार, संदीप श्रोत्रिय, द्वारका प्रजापति व परशुराम नागर माैजूद थे ।
2 साल से विभाग ने नहीं डाली पाइपलाइन
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अमृत पेयजल योजना में 175 किमी पेयजल लाइन के लिए 74 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी थी। इसमें झालावाड़ शहर में छह पेयजल टंकियाें का निर्माण होना था, लेकिन दो वर्ष बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारी काम पूरा नहीं करवा सके।
झालावाड़. जलदाय विभाग एसई कार्यालय में प्रदर्शन करते भाजपाई।