Instagram Facebook पर इंदौर की महिला को फंसा महंगे गिफ्ट दिलाने के नाम पर नाइजीरियाई युवक ने करवाएं 32 लाख ट्रांसफर, जब गिफ्ट नहीं मिला तब जाकर खुली पोल, इंदौर की साइबर पुलिस ने दिल्ली से किया नाइजीरियाई युवक को गिरफ्तार
बाईट- जितेंद्र सिंह एसपी
इंदौर:- की राज्य साइबर सेल पुलिस ने एक विदेशी युवक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है राज्य साइबर सेल को एक महिला द्वारा शिकायत की गई थी, कि सोशल मीडिया पर उसकी विदेशी युवक से दोस्ती हुई फिर धीरे-धीरे काफी बात बढ़ती गई विदेशी युवक ने अपने बातों के जाल में विदेशी उपहार भेजने के लालच देकर महिला से लाखों रुपए अलग-अलग बैंक में ट्रांसफर करवा लिए थे |
लेकिन कोई उपहार नहीं भेजें जब इसकी शिकायत राज्य साइबर सेल को की गई तो राज्य साइबर सेल की पुलिस ने आज दिल्ली से नाइजीरियन आरोपी को गिरफ्तार कर इंदौर लाइ जिससे राज्य साइबर सेल की टीम पूछताछ कर रही है |
सोशल मीडिया पर युवती और महिलाओं से दोस्ती कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक विदेशी युवक नाइजीरियन को आज राज्य साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है |
आरोपी बड़े ही शातिर पन से सोशल मीडिया के जरिए लड़की हो या महिलाएं उन से दोस्ती करता था और विदेश से करोड़ों के ऊपहार भेजने का लालच देकर उनसे अपने अलग-अलग खातों में लाखों रुपए ट्रांसफर करवा लेता था, लेकिन कोई उपहार उनको नहीं भेजा जाता था जब इसकी शिकायत महिला ने राज्य सायबर सेल में की तो राज्य साइबर सेल की टीम ने जांच करते हुए दिल्ली पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर इंदौर लेकर आई,