मकान मालिक ने ही अपने ही किराएदार को बेल्ट से बुरी तरह पीटा, आहत किराएदार ने सल्फास की गोली खा दे दी जान, आए दिन किरायेदारों से मारपीट करता है 22 वर्षीय मकान मालिक, इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र का मामला
बाईट -मृतक का भाई
अपने ही पडोसी की पिटाई से परेशान होकर एक युवक ने अपने आप की जीवन लीला को जहर खाकर समाप्त कर लिया मृतक के परिजनों ने मकान मालिक पर पिटाई करने का आरोप लगाया हे मृतक ने कमरा खाली कर दिया था, जिसको लेकर मकान मालिक ने मृतक की पिटाई की तो वह तनाव में आ गया और आत्महत्या कर ली फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जाँच शुरू की हे |
इंदौर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र के पवन पूरी कालोनी में रहने वाला 22 वर्षीय ,मनीष बागवान, की सेंडो नामक युवक ने अपने घर लेजाकर जमकर पिटाई की थी, जिसके बाद ,मनीष तनाव, में आ गया और उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली मृतक के भाई ने अपने भाई की मौत का जिम्मेदार सेंडो नामक युवक को बतलाया हे |
मृतक ने जिस व्यक्ति पर आरोप लगे उसका कमरा खाली कर दिया था मृतक किराए दार था, लेकिन आखिरकार किस वजह पिटाई की इस बात की जानकारी मृतक के परिजनों को भी नहीं हे फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे |