जंजीरवाला चौराहे पर स्थित कपड़े के शोरूम में भीषण आग, जान बचाने पांचवी मंजिल पर पहुंचे कर्मचारी, दमकलों ने बचाया
बाईट-फसे हुए लोग
इंदौर:- के तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित जंजीरवाला चौराहे के समीप कलांया कपड़े के एक शोरूम में उस समय आग जनि की एक बड़ी घटना सामने आई जब शोरूम को लॉक डाउन का समय होने के चलते बंद किया जा रहा था, लेकिन अचानक से धुआं उठते देख तुरंत दमकल की टीम को सूचना दी गई थी, लेकिन आग इतनी तेज बढ़ती चली गई कि आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया वही आग ने दूसरी मंजिल पर बने ऑफिसओ को भी अपनी चपेट में ले लिया यहां आग लगने से दोनों मंजिलों पर बने ऑफिस और शोरूम जलकर नस्ट हो गए वही आग लगता देख तुरंत एक कंपनी के 5 कर्मचारी ऊपर छत पर अपनी जान बचाने के लिए जा पहुंचे थे, लेकिन गनीमत रही कि दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया और ऊपर से तीन लड़की और दो लड़कों को सकुशल दमकल के कर्मचारियों ने ऊपर से नीचे उतारा फ़िलहाल आग जनि की घटना का कारण सामने नहीं आया |