Rajasthanराजस्थान अन्य
कोटा के रामगंज मंडी में टेलीकॉम कंपनी ने लाइन डालते हुई फोड़ी पानी की लाइन और उखाड़ी सड़कें, गहरी नींद में पीडीडब्ल्यूडी और पीएचईडी के अफसर, रहवासियों ने दी आंदोलन की चेतावनि
सातलखेड़ी कस्बे में कुछ दिनों पहले एक टेलीकॉम कंपनी द्वारा लाइन बिछाई गई थी । ग्रामीणाें ने बताया कि मुख्य पाइप लाइन जो कस्बे के रामगंजमंडी सुकेत मार्ग के बीच में से निकल रही है, इससे कस्बे को जलापूर्ति की जाती है ।
उसे कंपनी के कर्मियों ने लाइन डालते समय इस पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था । जिससे कस्बे में 15 दिनों से भी ज्यादा जलापूर्ति गड़बड़ा गई थी ।
ग्रामीणों ने बताया कि पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क को लापरवाही पूर्वक भरा गया। ऐसे में अब भविष्य में काफी परेशानी आएगी । सड़क की पूरी सुदंरता खराब हो गई । अब जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, इनमें लोग गिरते हैं। ऐसे में अब आमजन परेशान हैं। अगर कंपनी ने जल्द सड़क को पहले तरह सही नहीं किया तो प्रदर्शन किया जाएगा ।