Madhya Pradeshइंदौर
कर्फ्यू में दौरे पर निकले एसपी नाके पर खड़े होकर नियम तोड़ते वाहनों की निकलवाई हवा
एक्स – शॉट
बाईट – महेशचंद्र जैन एसपी वेस्ट
इंदौर:- शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार और रविवार का लॉक डाउन लगाया गया हे लेकिन अब भी लोग शनिवार को सुबह से ही सड़को पर घूमते नजर आए जब एसपी ,महेश चंद्र, अपने जिले के थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का दौरा करने निकले तो एसपी को भी बहुत से लोग फालतू ही घूमते नजर आए जिनकी गाड़ी की हवा पुलिस जवानो से एसपी ने निकलाई तो कुछ जरुरत बंद लोग को पुलिस ने पूछताछ कर जाने दिया एसपी ने सभी चोरहो पर कड़ी बेरीगेटिंग्स करवाई हे सिर्फ अब पुलिस जरुरत बंध लोगो को ही जाने दे रही हे एसपी ने कह की कुछ ही लोग बे वजह सड़को पर घूम रहे हे लेकिन हम उनको समझा भी रहे हे तो कुछ आगे अब ऐसे लोगो पर पुलिस कार्यवाही भी करेगी |