7 साल की बच्ची के अपहरण की सूचना ने मचाया हड़कंप, विजयनगर पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ढूंढ निकाली बच्ची, हो रही मामले की जांच
बाईट -तहजीब काजी थाना प्रभारी विजय नगर
इंदौर:- पुलिस के लिए एक मासूम बच्ची के अपहरण होने की सुचना बच्ची की माँ ने पुलिस को की थी पुलिस ने तत्काल ही बच्ची की तलाश में कुछ टीमें लगी थी वही पुलिस ने अन्य थानों में जब बच्ची के फोटो अन्य थानों में पहुंचे तो पुलिस के लिए कैमरे एक बार फिर कारगर साबित हुए और एमआईजी थाने के जवान को बच्ची का पता लगा जिसके बाद तुरंत मोके पर पहुंचकर बच्ची को घूमता हुआ पुलिस ने सकुशल बरामद किया और उससे परिजनों को शोपा हालांकि अब बच्ची के बयांन महिला पुलिस ले रही हे ताकि यह पता लगाया जा सके के बच्ची अकेली ही घर से चली गई थी यह किसी ने उसका अपहरण कर लिया था |
विजय नगर पुलिस ने 7 वर्षीय बच्ची को कुछ ही घंटो में ढूंड निकाला और बच्ची को उसके परिजनों के हवाले किया पुलिस को बच्ची की माँ ने थाने आकर यह सुचना दी थी, उसकी 7 वर्षीय बच्ची को कोई उठा ले गया बस बच्ची के अपहरण का अंदेश पुलिस ने लगाया और घटना स्थल के केमरो को पुलिस की टीमों ने खंगाल ना शुरू किया तो बच्ची का एक फुटेज एमआईजी क्षेत्र में एक जवान को मिला जिसके बाद पुलिस जवान ने टीआई विजय नगर को तुरंत सुचना दी जब जाकर पुलिस मोके पर पहुंची तो बच्ची घूमती मिली बच्ची की कुछ दिमागी हालत ठीक भी नहीं बतलाइए जा रही हे |
बाईट -तहजीब काजी थाना प्रभारी विजय नगर