CrimeMadhya Pradeshइंदौर
एक तरफ कर्फ्यू तो दूसरी तरफ गाड़ियों को आग लगाते बदमाश, इंदौर के स्नेहलतागंज में पेट्रोल डाल फूंक डाली गाड़ी, कौन ज्यादा सख्त ?पुलिस या बदमाश ?
बाईट- शकील खिलजी गाडी मालिक
इंदौर:- में लगातार आग जनि की घटनाए भी समय समय पर सामने आती रहती हे फिर एक आग जनि की घटना सामने आई एक घर के बहार खड़ी एक्टिवा गाडी को अज्ञात बदमाश पेट्रोल डालकर आग लगा के भाग निकला गाड़ी में आग लगता हुआ अज्ञात व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हे जो आग लगते हुए दिखाई दे रहा हे अब पुलिस फुटेज में दिख रहे अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर रही हे |
एमजी रोड थाना क्षेत्र के स्नेहलता गंज में रहने वाले शकील खिलजी की एक्टिवा गाडी को कोई अज्ञात व्यक्ति आग लगाकर भाग निकला आग जब परिजन उठे तो गाडी को जलता देख तुरंत आग को बुझाया गया वही कैमरे में देखने पर एक व्यक्ति आग लगता हुआ दिखाई दे रहा हे एमजी रोड पुलिस आग लगाने वाले बदमाश की तलाश कर रही हे |