पुलिस को धन्यवाद देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक लेकर लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए बढ़ाए हाथ, पुलिस कर्मियों द्वारा पिटाई के वायरल वीडियो पर बोले यह मेरा वादा है कि आगे ऐसा नहीं होगा, मामले की मैं भी करूंगा जांच
बाईट- तुलसी सिलावट मंत्री जल संसाधन
इंदौर:- पुलिस कंट्रोल रूम में प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट ने जिले के सभी पुलिस के आला अधिकारियो के साथ एक अहम बैठक ली कोरोना संक्रमण को लेकर मंत्री ने बैठक लेकर पुलिस अधिकारियो से सुरक्षा व्यस्व्थाओ पर चर्चा की बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट के साथ नगर ,अध्यक्ष गौरव रणदिवे, संभाग के आईजी ,हरिनारायणचारी मिश्र डीआईजी, ,मनीष कपूरिया, जिले के सभी एसपी एडिशनल एसपी इस बैठक में रहे मौजूद,
इंदौर:- में भी लगातार कोरोना संकम्रण से मरीजों का अकड़ा बढ़ता ही जा रहा हे जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट जिले के सभी विभाग के आला अधिकारियो के साथ बैठक लेकर उनसे चर्चा कर रहे हे और उनके पास कोई समस्या हो तो उसके जल्द ही समाधान की बात वो प्रदेश स्तर तक बात कर हल करने की बात भी मंत्री अधियकारियो से कह रहे हे ,मंत्री तुलसी सिलावट, ने जिले के पुलिस अधिकारियो के साथ भी एक बैठक ली जिसमे मंत्री ने दिन रात सड़को पर तैनात रहने वाली पुलिस का धन्यवाद किया तो अगर सुरक्षा व्यस्व्था को लेकर अगर कोई परेशांनी पुलिस के अधिकारियो को आ रही हे तो कैसे उसको दूर किया जाए यह बैठक में चर्चा मंत्री ने पुलिस के अधिकारियो से की,