एडवाइजरी कंपनी ने फिर ठगा : इस बार मुंबई निवासी पीड़ित से ठगे 6 लाख ! रोज़ 3000 रिटर्न देने के झूठे झांसे में आया पीड़ित, शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने किया संचालक को गिरफ्तार
इंदौर:- के रहने वाले एक व्यक्ति ने मुंबई के व्यक्ति के साथ कंपनी में पैसे लगाकर दो गुना कमाई होने का लालच देकर उसके साथ लाखो की धोखधड़ी की थी, पुलिस ने मुंबई निवासी की शिकायत पर आज इंदौर निवासी ठगौरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हे जिससे पुलिस आगे की पूछताछ कर रही हे |
एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले ,सुनील गुप्ता, नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया हे आरोपी ने मुंबई के रहने वाले एक व्यक्ति को उसकी कंपनी में 6 लाख रूपए लगने का प्रस्ताव भेजा था, जिसके बदले उसको 3 हजार रोज मिलते इस बात के लालच में मुंम्बई निवासी आरोपी के झांसे में आकर पैसे तो दे दिए लेकिन जब उसको कोई रिटर्न नहीं मिला तो उसने पहले तो उस व्यक्ति से सम्पर्क किया जिसने यह ऑफर दिया था, लेकिन आरोपी पैसे लेकर भाग निकला जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी, पुलिस ने जाँच में सत्यता पाते हुए आरोपी के खिलाफ केश दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया हे जिससे पुलिस पूछताछ कर रही हे |
बाईट राम कोरी जाँच अधिकारी थाना एमआईजी