लॉक डाउन की खबर सुनकर ही हिम्मत हारा एक सिलाई कारीगर, भूखा मरने के डर से चुन लिया फांसी का फंदा, इंदौर के एमआईजी की घटना
बाईट परिजन
कोरोना के संकम्रण की महामारी के बिच लॉकडाउन के फिर से कुछ दिनों के लिए लगाए जाना अब एक अकेले रहने वाले व्यक्ति के लिए भी कितनी बड़ी मुसीबत का पहाड़ बन रहा हे |
इसका किसी को अंदाजा नहीं होगा इस वजह एक सिलाई करने वाले व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक पिछले लॉक डाउन में तो अपने गांव चले गया था, लेकिन इस बार उसको यह समझ नहीं थी के आर्थिक हालातो से कैसे अब बहार निकला जाएगा फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे |
इंदौर:- के एमआईजी थाना क्षेत्र के ,नेहरू नगर, में रहने वाले ,संतोष माणिक, नामक व्यक्ति अपने किराए के मकान में ही अकेला रहकर सिलाई का काम करने अपने जीवन को जी रहा था, पिछले लॉक डाउन में संतोष अपने गांव चले गया था, लेकिन इस बार लगे लगेलॉक डाउन से वह पहले ही दिन संकटो में घिर गया और उसने अपनी आर्थिक स्थित को फिर खराब होता देख आखिरकार इससे झुटकारा पाने के लिए अपनी ही जीवन लीला को अपने हाथो खत्म कर लिया मृतक के परिजनों ने भी लाक डाउन के कारण बनी खराब हालतो को ही मौत का जिम्मेदार बतलाया |