अपनों की जान बच जाए इसीलिए लिए खुद अस्पताल के लिए खरीद कर ला रहे ऑक्सीजन सिलेंडर, देश भर में वीडियो वायरल, इंदौर के गुर्जर अस्पताल के हालात सभी सरकारी दावों की खोलते पोल, अब राजनैतिक रोटियां सेकने जा रहे कांग्रेस और भाजपा के नेता
निजी हॉस्पिटल में भी शुरू हुई ऑक्सीजन की कमी, मरीजों के परिजनों को कहा जा रहा खुद इंतजाम करे और लाकर दे ऑक्सीजन ।
शहर में अपनों की लोगो को बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर अस्पताल ले जाने वाला यह दृश्य अब साफ करता है कि प्रशासन द्वारा किए गए तमाम दावे फेल होते नजर आ रहे हैं |
कुछ ऐसा ही रात गुर्जर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने के कारण काफी देर तक मरीजों के परिजन परेशान होते नजर आए, दरअसल यह तमाम दावे किए जा रहे थे कि ऑक्सीजन सिलेंडर और अब इंजेक्शन रेमडिसिवर की आपूर्ति पर्याप्त रूप में हो रही है इसके बावजूद लोग लंबी-लंबी कतारें लगाकर इंजेक्शन खरीद ने के लिए दिख रहे थे, वही ऑक्सीजन को लेकर भी दावे अब फेल होते नजर आ रहे हैं जहां गुर्जर हॉस्पिटल में लोग मरीजो के 80 जनों के लिए परेशान होते नजर आए काफी समस्याओं के बीच लोग खुद अपनों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदकर हॉस्पिटल लेकर पहुंच रहे थे, हॉस्पिटल में वह दो या 3 घंटे की ही ऑक्सीजन मौजूद है वहीं परिजनों को ₹10,000 का नगद डिपॉजिट जमा कर 700 से 800 रुपय में 25 किलोमीटर दूर पीतमपुर से इन सिलेंडरों को लाना पड़ रहा है |