Madhya Pradeshइंदौर
फिर बेसहारा लोगों की मदद को आगे आई पुलिस, इंदौर के एसपी वेस्ट महेश चंद जैन ने खुद उठाया 500 भोजन पैकेट रोज बांटने का जिम्मा, लॉकडाउन लगने के बाद बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आसपास घर जाने को भूखे भटक रहे लोगों को बड़ा सहारा
EX – SHOT
इंदौर:- शहर में एक तरफ पुलिस अधिकारी से लेकर पुलिस कर्मी लॉकडाउन के बीच दिन-रात ही सुरक्षा में लगे हुए हे तो वही पुलिस अब सुरक्षा के साथ – साथ अब उन बेसहारा लोगों की मदद भी कर रही है जो फुटपाथ पर रहकर अपना गुजारा करते हैं पश्चिम जिले के एसपी ,महेश चंद्र जैन, ने दिल से मदद का एक अभियान चलाया है जिसमें पश्चिम जिले के सीएसपीओ को क्या जिम्मेदारी दी गई है कि वह रोजाना 500 के करीब भोजन के पैकेट गरीब बेसहारा लोगों को उपलब्ध करवाएं, जिनके लॉकडाउन के समय हाल बेहाल हो जाते हैं जिले के सीएसपी ,जयंत राठौर, और एसएस तोमर फुटपाथ पर रह कर अपना गुजारा करने वाले लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवा रहे हैं |