कल देर रात इंदौर के एस्सार पेट्रोल पंप से बंदूक की नोक पर लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, नकली बंदूक दिखा लूट लिया था हालांकि पुलिस इसे विवाद की शक्ल देने में भी जुटी
बाईट- दिप सिंह जाँच अधिकारी थाना संयोगितागंज
इंदौर:- की संयोगितागंज पुलिस ने पेट्रोल पंप पर एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज गिरफ्तार किया है दोनों ही बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को नकली पिस्टल दिखाकर धमकाया था, लेकिन वो कोई बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाए जाते समय कुछ रुपए लेकर फरार हो गए थे, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है |
इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के साजन नगर में स्थित पेट्रोल पंप पर पिछले दिनों देर रात दो युवक पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे, जब पेट्रोल कर्मचारी ने पेट्रोल देने से मना किया तो दोनों युवकों ने अपने पास रखी नकली पिस्टल दिखाकर कर्मचारी को डरा धमकाया और वहां से कुछ नकदी रुपए लेकर भाग निकले ये घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी, घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर पेट्रोल कर्मचारी से पूछताछ की और फोटो के आधार पर बदमाशों की तलाश में पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया |