ब्यावर में पीडब्ल्यूडी की अनदेखी और ठेकेदारों की मौज : बिना मिक्स करें रोड़ी फैला रहे हैं ठेकेदार, ना डामर मौजूद ना मशीनरी, भगवान भरोसे बन रही वाहियात सड़कें
पिड़ावा को मध्यप्रदेश से जोड़ने के लिए बनाई जा रही बालदा से लक्ष्मीपुरा तक कि सड़क निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरती जा रही है । जिसके निरीक्षण में सार्वजनिक निर्माण विभाग लापरवाही बरत रहा है ।
पिड़ावा को मध्यप्रदेश से जोड़ने के लिए बालदा से लेकर लक्ष्मीपुरा तक 9 किमी लम्बी सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है जिसकी लागत ढाई करोड़ रुपए है । वर्तमान में सड़क कार्य में संवेदक ग्रेवल डाल रहा है वही साइडों का भी निर्माण कर रहा है जिसमें अनियमितता बरती जा रही है ग्रेवल में अलग-अलग साइज के पत्थर व मिट्टी को प्लांट से मिक्स करके डालना है ।
लेकिन संवेदक मनमर्जी से खुदाई कर बिना मिक्स किए सीधे से सड़क पर फैला रहा है जिससे सड़क के बेस की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है ।
वही साइड बनाने में भी कई स्थानों पर काली मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है करोड़ों रुपए की लागत से चल रहे इस ग्रामीण सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
विभागीय कार्यों से जयपुर आया हूं साइड बनाने में काली मिट्टी उपयोग में ली जा रही है तो बन्द करवा देंगे, प्लांट से ग्रेवल बिना मिक्स किए डाली जा रही है तो कल आकर इसे देखता हूं – ,सुनील सोनी, एईएन पीडब्ल्यूडी, पिड़ावा
पिड़ावा. बिना मिक्स किए गिट्टी डालने के कारण बिखरी पड़ी गिट्टी और साइडों में डाली काली मिट्टी ।