पुलिस की नाक के नीचे चोरी : इंदौर के टॉवर चौराहे पर समृद्धि टावर स्थित मोबाइल दुकान में घुसे चोर, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, दुकान से चंद कदम दूर लगा है पुलिस नाका, आम आदमी को मास्क पर रोक रहे लेकिन बेरोकटोक घूम रहे चोर
इंदौर:- के जूनि इंदौर थाना क्षेत्र के समृद्धि पैलेस में चोरों द्वारा करीबन 3 दुकानों में चोरी की घटना को आजमा दिया गया है दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस चोरो की तलाश में जुटी हुई है ।
इंदौर:- के जूनि इंदौर थाना क्षेत्र स्थित टावर चोराहे पर रात भर पुलिस चेकिंग पॉइंट लगा कर चैकिंग करती है लेकिंग क्या चेकिंग करती है यह चोरो ने चेकिंग पॉइंट के नजदीक ही चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पुलिस के चेकिंग अभियान पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं फिर घटना समृद्धि टावर में अरावली आयुर्वेदिक औषधालय मोबाइल की दुकान सहित एक अन्य दुकान पर सिलसिलेवार चोरी की घटना को अंजाम दिया है यहां से चोरों द्वारा हजारों रुपए नगद सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गए हैं दुकान में लगे सीसीटीवी भी चोरों द्वारा तोड़ दिया गया लेकिन सीसीटीवी के डीवीआर में चोरी की घटना पूरी कैद हो गई है |
दुकान संचालक ,मुकेश, द्वारा बताया गया कि उन्होंने दुकान में सरकार को टैक्स भरने के लिए रुपये जोड़ कर रखे थे जो चोर चुरा ले गए अब वह इस लॉकडाउन में इतनी कमाई कहां से करें कि वह सरकार को टैक्स भर सकें उनका कहना है कि यहां पर व्यापारी काफी भाई के माहौल में रहते हैं आए दिन यहां चोरी की घटनाएं अंजाम देकर चोर फरार हो जाते हैं फिलहाल पूरी ही घटना में पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |
बता दे बीते दिनों लगाकर लॉक डाउन के बाद से ही शहर में चोरी लूटपाट की घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है पुलिस का दावा है कि वह हर चौराहे पर खड़ी व आमजनता के लिए मुस्तैद है लेकिन ना जाने क्यों इस प्रकार की चोरी की घटनाएं पुलिस की मुस्तैदी को चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं |