इमरान की तारीफ पर दिग्विजय की भर्त्सना व पुतला दहन, भाजपाइयों ने कहा दिग्विजय की मानसिकता देश विरोधी
इंदौर।एक तरफ जहा पूरा देश सेना और सैनिकों की बहादुरी पर उत्साह से लबरेज है, वहीं कांग्रेस ने अपनी देशविरोधी मानसिकता का परिचय देते हुए एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं। कांग्रेस महासचिव के इस बयान की भर्त्सना करते हुए इंदौर के भंवरकुआं चौराहे पर दिग्विजयसिंह का पुतला दहन बीजेपी युवा मोर्चा के द्वारा किया गया , इस मौके पर जमकर कांग्रेस के खिलाफ कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी की , बता दे शनिवार शाम को इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते समय कांग्रेस महासचिव दिग्गविजय सिंह ने नरेंद्र मोदी को झूठा कहा था साथ ही जो एयर स्ट्राइक हुई थी उसके सबूत भी मागे थे , वही दिग्गविजय सिंह ने विंग कमांडर को बिना शर्त भारत भेजने के कारण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई भी दी थी , और दिग्गविजय के इस बयान के बाद देश मे लगातार उनकी और कांग्रेस की किरकिरी हो रही है। और इसी बयान के चलते दिग्गविजय का पुतला बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भंवरकुआ चौराहे पर जलाकर विरोध जताया।
बाईट – मोहित वर्मा , पूर्व उपाध्यक्ष , इंदौर विकास प्राधिकरण , इंदौर