पुलिस आयुक्त, जयपुर ,श्री आंनद श्रीवास्तव, ने बताया कि आपरेषन ‘‘क्लीन स्वीप‘‘ में कार्यवाही के अन्तर्गत जयपुर शहर में नशीले एवं मादक पदार्थाें की सप्लाई एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध पुख्ता कार्यवाही हेतु श्री ,अजयपाल लाम्बा, अति.पुलिस आयुक्त, प्रथम व श्री दिगंत आनंद, पुलिस उपायुक्त ( अपराध ) के निर्देशन में एवंश्रीमती सुलेष चैधरी अति.पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में श्री चिरंजीलाल मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व में आयुक्तालय जयपुर की टीम का गठन किया गया ।
जयपुर शहर में मादक पदार्थके उत्पादन, तस्करी, बिक्री उवं सेवन पर कार्यवाही के निर्देश सी.एस.टी.टीम को दिये गये।जिस पर गठित टीम द्वाराजयपुर शहर में मादक पदार्थ बैचान करने की जानकारी विभिन्न सूत्रों से प्राप्त होने परसीएसटी टीम द्वारा ऐसे लोगों कोचिन्हित किया गया ।
जिनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु सी.एस.टी.से श्री दीपक त्यागी,सहायक उप निरीक्षकके नेतृत्व में सर्वश्रीकानि गिरधारीव चालक सतीशकी टीम गठित कर सोडाला की तरफ भेजी गयी।गठित टीमने सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करमुखबीर खास से प्राप्त सूचनापर सोडालाथाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करतेहुये मादक पदार्थ तस्करसोहेल उर्फ सोयब पुत्र श्री मौहम्मद शहजादके कब्जे से 08 ग्रामस्मैक एवं मादक पदार्थ की ब्रिकी राशि 24,710 रूपयेबरामद कर आरोपी को दस्तयाब करने में सफलता अर्जित की गई है ।
थाना सोडालापर की गई कार्यवाही का विवरणः-दिनांक 14.04.2021 को सीएसटी टीम के सूचना मिली की सोडालाइलाके में मादक पदार्थ गांजा- स्मैक के तस्कर सक्रिय है जिस पर एक टीम को सोडालाकी तरफ भेजी गई जिनके द्वारा मुखबीर से प्राप्त सुचना पर पुलिस थाना सोडाला, जयपुर दक्षिणकी टीम द्वारा सोहेल उर्फ सोयब पुत्र श्री ,मौहम्मद शहजादको, गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से 08 ग्राम स्मैक एवं मादक पदार्थ की ब्रिकी राशि 24,710 रूपये बरामद करने में सफलता अर्जित की गई।
जिसके संबंध में पुलिस थाना सोडाला, जयपुर दक्षिण में प्रकरण संख्या 145/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है ।