जयपुर, 15 अप्रैल। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री अभिजीत सिंह ने बताया की पुलिसथाना रामनगरिया जयपुर पूर्व के क्षेत्र में श्यामनगर क्षेत्र में गत दिनो हुई फायरिंग करने कीघटनाओं को श्री आनन्द, पुलिस आयुक्त, जयपुर महानगर द्वारा गम्भीरता सेलिया जाकर वारदातों के खुलासे हेतु दिषा-निर्देष दिये गये। जिस पर अषोक चैहान, अति.पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के मार्गदर्षन में, श्री नेमीचन्द खारिया सहायक पुलिस आयुक्त,सांगानेर, जयपुर पूर्व के निर्देषन में, श्री पुरुषोत्तम महेरिया पु.नि.थानाधिकारी पुलिस थानारामनगरिया जयपुर पूर्व के नेतृत्व में निम्नलिखित टीम का गठन किया गया-गठित टीमः-1.श्री राजेन्द्र प्रसाद उप निरीक्षक पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व ।
2.श्री प्रधुम्न सिंह तकनीकी शाखा कार्यालय पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ।
2.श्री राजेष कानि0 7730 पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व ।
3.श्री हरिओम कानि0 3907 पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व ।
4.श्री ओमप्रकाष कानि0 4714 पुलिस थाना सांगानेर, जयपुर, पूर्व ।
5.श्री परमानन्द कानि0 7622 पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व ।
6.श्री अषोक कुमार कानि0 9654 पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व ।
घटना का विवरणः-पुलिस थाना रामनगरिया जयपुर पूर्व के क्षेत्र में सरकारी स्कूल के पीछे दिनांक 04.04.2021 को अज्ञात हमलावरों ने व्यापारी सचिनजैन को शाम को करीब 08.30 पीएम परगाडी में बैठते समय गोली मारकर घायल कर दिया, जिस पर मुकदमा दर्ज कियाजाकर मुल्जिमानों की तलाष प्रारम्भ की गई ।
गिरफ्तारषुदा मुल्जिम का विवरणः-1.सौहेल उर्फ चिन्टू पुत्र श्री दिनेष दीक्षित जाति ब्राह्मण उम्र 30 साल निवासी- वार्डनम्बर 19, बिसाउ दरवाजे के बाहर, रामगढशेखावाटी पुलिस थाना रामगढशेखावाटीजिला सीकर हाल फ्लेट नम्बर 803, गुमान हाईट्स, पत्रकार काॅलोनी, मानसरोवर,जयपुर ।
2.मंसूर आलम उर्फ वासु पुत्र श्री ईनायत आलम जाति मंसूरी मुसलमान उम्र 36 सालनिवासी- मौहल्ला बनहावरा बाजार, सोता टोला, पुलिस थाना जगदीषपुर, बेतियाजिला पष्चिम चम्पारन बिहार हाल किरायेदार मकान नम्बर 1220/10, गली नम्बर10, पुलिस थाना गोविन्दपुरी, नई दिल्ली-19,3.इन्द्रजीत सिंह उर्फ रिक्की पुत्र स्व0 श्री राजेन्द्र सिंह मान जाति सिख उम्र 41 सालनिवासी- जे-3/26 ए, खिडकी एक्सटेंषन, मालवीयनगर, दिल्ली हाल 207/09,प्रकाष मौहल्ला, गढी ईस्ट आफ कैलाष, पुलिस थाना अमर काॅलोनी, दिल्ली । बरामदगीः-मुल्जिमानों द्वारा जिस देषी पिस्टल से व्यापारी सचिन जैन व पेप्सीको कम्पनी केएजेन्ट पर फायर किये थे, उसको मुल्जिमानों के कब्जे से बरामद किया जा चुकाहै। साथ ही मुल्जिमानों के कब्जे से 01 देषी कट्टा मय 03 जिन्दा कारतूस व 1 मिस फायर खाली कैस बरामद किया जा चुका है। मुल्जिमानों से वारदात में प्रयुक्तआई 20 कार व मोटरसाईकिल जिक्सर की बरामदगी की जानी है।विषेष विवरणः-मुल्जिम दिनेष दीक्षित नई दिल्ली में तिहाड जेल में एक मर्डर के मामले सजायाफ्ता है, जोदिनांक 06 जुलाई 2020 से पैरोल पर चल रहा है। मुल्जिम दिनेष दीक्षित की मुलाकात इसदौरान मंसूर आलम जो कि दिल्ली का रहने वाला से हुई। पैरोल पर आने के बाद मुल्जिम
दिनेष दीक्षित ने षडयंत्र रचकर अपने पुत्र सौहेल उर्फ चिन्टू व मंसूर अली को जयपुर में लूटकी वारदाते करने के लिये तैयार किया। मुल्जिम दिनेष दीक्षित द्वारा अपने पुत्र सौहेल उर्फचिन्टू को हथियार उपलब्ध करवाये गये। मुल्जिम दिनेष दीक्षित जो कि व्यापारी सचिन जैनको जानता था तथा पूर्व में सचिन जैन के साथ प्रोपट्री का काम किया हुआ है, ने सचिन जैनको हथियार के बल पर लूटने की योजना बनाई। उक्त योजना को अंजाम देने के लिये उसकेद्वारा अपने जेल के पुराने साथी मंसूर आलम निवासी दिल्ली को जयपुर बुलाया गया। मंसूरआलम द्वारा उक्त योजनाके तहत रैकी करने के लिये अपने जानकार इन्द्रजीत सिंह उर्फरिक्की को जयपुर बुलाया गया। दिनेष दीक्षित, उसके पुत्र सौहेल उर्फ चिन्टू, मंसूर अली,रिक्की द्वारा सचिन जैन के ऑफिस के बाहर रैकी की गई तथा व्यापारी को लूट के ईरादे सेउस पर सौहल उर्फ चिन्टू व मंसूर अली द्वारा उस पर फायर किया गया । श्री सचिन जैन केद्वारा हमलावरों से संघर्ष किया गया । जिस कारण हमलावर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होसके। उसके पश्चात् दिनांक 11.04.2021 की रात्रि समय करीब 09.30 पी0एम0 पर सौहेल उर्फचिन्टू व मंसूर अली ने दिनेष दीक्षित के ईषारे पर मोटरसाईकिल पर सवार होकर पेप्सीकोकम्पनी के एजेन्ट पर रानी सतीनगर, श्यामनगर पर फायर कर उसकी कार से 7.50 लाखरुपये लूटकर भाग गये। मुल्जिमानों से वारदात में प्रयुक्त वाहन व हथियार बरामदगी कीकार्यवाही की जा रही