Rajasthanजयपुरराजस्थान अन्य
अबकी बार 7000 पार ! राजस्थान में 7345 पर पहुंचा कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा, न जीने दे रहा है और ना ही मरने दे रहा ये वायरस : अस्पतालों की हालत खराब, श्मशान में भी नहीं जगह
राजस्थान में संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है और आए दिन नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है, राजस्थान में आज प्राप्त हुए कोरोना पॉजिटिव मामलों के आंकड़े ने सभी को चौंका दिया, 7000 को पार करके आंकड़ा 7345 पहुंच गया जिसमें सबसे ज्यादा जयपुर जोधपुर और उदयपुर के आंकड़े हैं ।
आज ही के दिन से प्रदेश भर में वीकेंड लॉकडाउन किया गया है ताकि संक्रमण की फैल रही चेन को तोड़ा जा सके, अब देखना यह है कि क्या वीकेंड लॉकडाउन से बात बन जाएगी या अगर आंकड़े ऐसे ही बढ़ते रहे तो सरकार को एक लंबा लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता पड़ेगी ।