कलेक्टर के आदेश पर इंदौर के 4 अस्पताल सील, रेमडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी और धांधली यों के आरोप में एप्पल अस्पताल, साईं और मिनेश अस्पताल सील
बाईट- मनीष सिंह कलेक्टर इन्दौर
इंदौर कलेक्टर ने दो हॉस्पिटल सहित एक मेडिकल को कालाबजारी व अनिमिताओ के चलते किया सील
मध्यप्रदेश के इन्दौर में कोरोना महामारी के दौर में जहाँ एक और छोटे बड़े सभी लोग एक दूसरे का मदद की बात कर रहे है तो वही शहर ले कुछ हॉस्पिटल व मेडिकल संचालक अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं ऐसे ही कई प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों की कलेक्टर ने ली बैठक अनियमितता पाए जाने वाले एक मेडिकल स्टोर व 3 हॉस्पिटल पर की गई कार्यवाही |
इन्दौर में कोरोना महामारी में सरकारी स्तर पर पर्याप्त व्यवस्था ना होने के चलते मरीजो को उचित ईलाज मुहिया हो सके इसके लिए पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा शहर के कई छोड़े बड़े हॉस्पिटल को कोरोना मरीजों के इलाज की अनुमति दी थी, लेकिन इस अनुमति का गलत फायदा उठाते हुए शहर के कई हॉस्पिटल मरीजों की मेहनत की गाढ़ी कमाई लौटते घसीटते हुए नजर आ रहे हैं |
जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिलने के बाद कलेक्टर द्वारा अधिकारियों से जांच कराने के बाद शहर के कुछ हॉस्पिटल में मरीजो की भर्ती पर रोक सहित मेडिकल सील कर दिया गया है |
कलेक्टर ,मनीष सिंह, द्वारा बताया गया कि छोटे हॉस्पिटल से लगातार ज्यादा बिलिंग वा रेमड़ेसिविर में गड़बड़ी कुछ स्थानों से लगातार शिकायत मिली थी जिसके बाद कुछ अधिकारियों को जांच के लिए एप्पल हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर पर पहुंचाया गया था, जहां पर से रेमड़ेसिविर इंजेक्शन का हिसाब मांगा गया तो वह नहीं दे पाए जिसके बाद मेडिकल को सील कर दिया गया है |
एप्पल हॉस्पिटल के खिलाफ जांच की जा रही है इसी कड़ी में साईं हॉस्पिटल, मिनेश हॉस्पिटल सहित गौरव हॉस्पिटल पर कार्रवाई करते हुए मरीजों का एडमिशन रोक दिया गया है और तीनों ही हॉस्पिटल के खिलाफ जाँच शुरू कर दी गई है, वही रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के साथ एक अन्य दवाई डोसि की भी कालाबजारी करता कोई पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी ।