आज से ठीक 1 साल पहले Covid में ड्यूटी करते हुए जान गवाने वाले जूनी इंदौर थाने के दिवंगत टी आई देवेंद्र चंद्रवंशी की बरसी पर एसपी समेत सभी ने दी पुष्पांजलि
बाईट महेशचंद जैन एसपी वेस्ट
इंदौर:- पुलिस विभाग के सभी आला अधिकारियो ने अपने अपने कार्यलयो में तो पुलिस स्टाफ ने अपने थानों में अपने पुलिस विभाग के वीर योद्धा कोरोना काल में अपनी जान गवा बैठे शहीद हुए देवेंद्र चन्द्रवंशी को पुलिस विभाग ने श्रद्धांजलि दी गई |
आज के दिन ही पिछले वर्ष जूनि इंदौर के थाना प्रभारी देवेंद्र चन्द्रवंशी की कोरोना महामारी में ड्यूटी करते समय संक्रमित होने के बाद अस्पताल में मौत हो गई थी, आज बीते समय को याद करते हुए नम आखो से सभी पुलिस आला अधिकारियो से लेकर थाना प्रभारियों पुलिस कर्मियों ने स्वर्गीय ,चन्द्रवंशी, को उनकी तस्वीर पर फूल अर्पित कर नम आखो से श्रद्धा सुमन अर्पित की जूनि इंदौर थाने में ही अपने अधिकारी को श्रधांजलि देने के बाद आज एक सन्नाटा सा देखने को भी मिला हर अधिकारी पुलिस कर्मी बीते दिनों की इस महामारी को याद कर मन ही मन रो भी रहा के इस महामारी ने बहुत से पुलिस परिवार के सपूतो को अपनी चपेट में लिया हे |