दर्दनाक हादसा : अपने पति और बहन के साथ अस्पताल से घर लौट रही विवाहिता को हीरानगर के पास ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, विवाहिता और बहन की मौके पर मौत, बाल-बाल बचा पति अपनी साली और पत्नी के चिथड़े हुए शव के साथ सड़क पर बदहवास बैठा रहा, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
बाईट परिजन
अपने पति और बहन के साथ बाइक पर अस्पताल से चेकब करवा कर घर लोट रहे दंपत्ति की बाइक को तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदर टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी की मोके पर ही महिला और उसकी बहन की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको पुलिस ने 108 की मदद से एम् वय अस्पताल भेजा तो दोनों महिलाओ के शव को पुलिस ने मोके से हटवाकर पोस्मॉर्टम के लिए एम् वय भेजा फ़िलहाल में मोके पर मौजूद लोगो ने ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया |
इंदौर के हीरा नगर थाने के सामने एक दिल को दहलाने वाला सड़क हादसा सामने आया जब दो महिलालो को ट्रक ने ऐसा अपनी चपेट में लिया की दोंनो की मौत हो गई, घटना स्थल पर हादसे को देख लोगो के रोगंटे खड़े हो गए, मृतिका पूनम अपने पति विक्की और बहन मानसी के साथ एम् आर 10 अपने घर से अस्पताल गई थी, मृतिका को कुछ दिनों से पीलिया हो रहा था, जिसका चेकब करवाने अस्पताल पूनम आई थी जब अस्पताल से तीनो एक बाइक पर सवार होकर निकले ही थे के तेज गतिः से आ रहे ट्रक ने बाइक को ऐसी टक्कर मारी की महिला पूनम और मानसी ट्रक के निचे आने से मोके पर ही मौत हो गई वही पति टक्कर लगने से दूर जा गिरा था जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा हे |