वि.जी. मिस एंड मिसेज इंडिया की विजेता रही इंदौर श्रीनगर एक्सटेंसन निवासी कुंजना शर्मा
मिस इंडिया ओवरसीज 2020-21 का आयोजन 8 से 11 अप्रैल तक दिल्ली के होटल में हुई प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से शादीशुदा व कुंवारी लड़कियों ने हिस्सा लिया ।
जो लड़किया इंडिया से बहार रह रही है और किसी कारणवश (कोरोना और वीसा इश्यूज ) ट्रेवल नहीं कर पायी है उन लड़कियों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया और उन्होंने अपनी कंट्री से ही सारे राउंड जो गुड़गांव में प्रतियोगिता में हो रहे थी उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाकर भेजी थी ।
दिल्ली में प्रतियोगिता के दौरान उनकी तस्वीरें और वीडियो को दिखाया गया जिसके बेस पर जजों के द्वारा ,कुंजना शर्मा, को इस प्रतियोगिता का विनर घोषित किया गया तथा वी जी मिस इंडिया ओवरसीज 2020-21 का खिताब दिया गया साथ ही साथ कुंजना शर्मा को 2 सबटाइटल्स भी मिले हैं अचीवर्स वर्ल्ड वि जी पॉपुलर क्वीन एंड सीएचएफ वि जी चैरिटी क्वी ।
आपको बता दे की कुंजना एचआर और आईटी में निपुण है और इनकी शादी इंदौर के निवासी रोहित व्यास , जो की एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है और २६६ श्री नगर एक्सटेंशन के निवासी है। फ़िलहाल ये दोनों नाइजीरिया में रह रहे है । कुंजना की सासु माँ हेमलता व्यास इनकी इस जीत पर बहुत गर्व महसूस कर रही है।
कुंजना कविताओं के लेखन में भी माहिर है। कोरणा काल में भी समाज में इन्होने अपनी एक एहम भूमिका निभाई है। इन्हे फ़िलहाल ही में नेशनल प्राइड वूमेन एम्पोवेर्मेंट अवार्ड और इंडिया ५००० वूमेन एचीवर अवार्ड से नवाजा गया।
कुंजना ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने पति, माता पिता, भाई और अपनी सास को दिया है । साथ ही साथ उन्होंने विजी पेजेंट की फाउंडर बिनीता श्रीवास्तव का प्रतियोगिता में मार्गदर्शन के लिए भी आभार प्रकट किआ है ।