Madhya Pradeshइंदौर
चार्टर विमान से इंदौर पहुंची रेमडिसिवर की बड़ी खेप, एयरपोर्ट से भोपाल समेत अन्य जिलों के लिए रवाना हुई डोज
इंदौर-जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भोपाल में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से रेमडेसिवीर इंजेक्शन के वितरण के संबंध में चर्चा कर बताया है कि प्रदेश को आज प्राप्त हुई रेमडेसिवीर की इस खेप को शासन द्वारा 7 संभागो के मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग मे आवश्यकतानुसार वितरित किया जा रहा है। इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 312 बॉक्स में से 57 बॉक्स भोपाल, 26 बॉक्स सागर, 50 बॉक्स ग्वालियर, 32 बॉक्स रीवा, 50 बॉक्स जबलपुर और 41 बॉक्स उज्जैन पहुंचाए जायेंगे। रेमडेसिवीर की इस खेप मे इंदौर को 56 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स प्राप्त होंगे, जिनमे से 17 बॉक्स इंदौर मेडिकल कॉलेज, 5 बॉक्स खंडवा मेडिकल कॉलेज एवं 34 बॉक्स इंदौर स्वास्थ्य विभाग को दिए जायेंगे ।