₹60000 में पलंग देने वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जांच करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और जोनल कमिश्नर, वही घिसे पिटे जवाब : ऑडियो क्लिप की जांच पुलिस कर रही है, दोषियों पर कार्यवाही होगी
बाइट-पवन कुमार शर्मा, संभागायुक्त
बाइट- तुलसीराम सिलावट कैबिनेट मंत्री
इंदौर में कोरोना के चलते पहले ही मरीज ओर परिजन ऑक्सीजन ओर जीवन रक्षक इंजेक्शन की किल्लत से परेशान हो रहे है ऊपर से अब सरकारी अस्पतालों में पैसे लेकर बेड देने का मामला सामने आ रहा है इस पूरे मामले को लेकर आज जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगर शहर अध्यक्ष गौरव राणदिवे, ओर संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौरा करने पहुंचे जहा उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच की बात कही ।
दरअसल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पैसे लेकर मरीज को भर्ती कराए जाने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमे मरीज को बेड दिलाने के एवज में 60 हजार रुपये का सौदा किया गया था |
इंदौर के मेडिकल हब कहे जाने वाले इंदौर में इस समय अस्पतालों के कर्मचारियों से लेकर डॉक्टर तक मरीजों को लूटने और ठगने की सारी सीमाओं को पार कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उजागर हुआ जिसमें हॉस्पिटल में कार्यरत निजी कंपनी का मैनेजर मरीजों के परिजनों को ₹60000 में भर्ती करने के साथ बेड उपलब्ध करा रहा था, इस मामले में से जुड़ा एक ऑडियो वायरल होने के बाद अस्पताल में जारी इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करा कर मामला पुलिस को सौंपा है इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुवे जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा नगर शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, ओर संभागायुक्त ,डॉ पवन कुमार शर्मा, ने सुपर स्पेस्लिस्ट का दौरा किया और इस मामले की उच्चस्तरीय समिति द्वारा जांच करने की बात की ।
फिलहाल पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फैसिलिटी मैनेजर गिरजा शंकर यादव द्वारा जरूरतमंद मरीजों से संपर्क कर अस्पताल के पीछे के रास्ते से मरीजों को डॉक्टरों के पास पहुंचा कर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा रहा था इस मामले से जुड़ा जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें संबंधित पीड़ित ने खुद को शहर के एयरपोर्ट रोड पर मरीज को भर्ती कराने के लिए अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर पीयूष के रिश्तेदार से ₹60000 में मरीज को भर्ती करने का सौदा करते हुए सुनाई दे रहा है यह ऑडियो वायरल होने के बाद जब अस्पताल में जारी यह गोरखधंधा उजागर हुआ तो पता चला कि आरोपी गिरजा शंकर यादव यहां पर किसी भी मरीज के भर्ती होने के बाद अस्पताल के पीछे के रास्ते से पैसे लेकर डॉक्टरों की मदद से मरीजों को भर्ती करा देते थे |
फिलहाल इस मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ सुमित शुक्ला भी कटघरे में बताए गए हैं हालांकि मामला उजागर होने के बाद उनका कहना है कि इस मामले में जो ऑडियो आया था उसके हिसाब से एक कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर प्रकरण दर्ज कराया गया है ।