राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने आज एक छलांग और लगाते हुए 12220 का आंकड़ा छू लिया है जिस में सर्वाधिक जयपुर में अट्ठारह सौ पचहत्तर और जोधपुर 1545 पॉजिटिव मरीजों के साथ प्रदेश के सबसे ज्यादा संख्या में जिले हैं ।
प्रदेश में फैलती हुई महामारी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस समय बिना मास्क के बाहर निकलना खुद मौत को दावत देने के बराबर है |