सीएचएल अस्पताल में दो दिन से मृत युवक को रख डेढ़ लाख मांग रहे, परिजनों के किया ज़बरदस्त हंगामा, प्रदेश सचिव राकेश सिलावट ने करि डॉक्टरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग, सीएसपी व थाना प्रभारी ने पैहुँच कर शांत कराया मामला
इंदौर, संदीप मिश्रा की रिपोर्ट।एमआईजी थाना क्षेत्र में सीएचएल हॉस्पिटल में इलाजरत युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल 25 फरवरी को मनीष नामक युवक को एक्सीडेंट के बाद सीएचएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था । उसके बाद से ही लगातार डॉक्टर से परिजन बात करते रहे की मनीष ठीक हो पाएगा या नहीं लेकिन डॉक्टर ने यही सांत्वना दी की दवाइयां और कॉपर और सही तरीके से इलाज मिलने पर मनीष ठीक हो सकता है । लेकिन इसमें 1 महीना या 1 साल भी लग सकता है । परिजनों ने रुपयों का इंतजाम करते हुए हॉस्पिटल में 50,000 से अधिक राशि जमा कर दी थी।। लेकिन पिछले 2 दिन से ना ही डॉक्टर मनीष के बारे में कोई जानकारी दे रहे थे और ना ही कोई दवाई मंगा रहे थे । ऐसे में परिजनों को शक हुआ कि किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं कर रहे हैं । उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश सचिव से संपर्क किया जिसके बाद कांग्रेस नेता ने हॉस्पिटल में आकर जब युवक की हालत देखी तो पाया कि युवक मत अवस्था में है ऐसे में हॉस्पिटल में परिजन ने जमकर हंगामा किया ।
अस्पताल में चल रहे हंगामे की सुचना पुलिस को मिली तो सीएसपी पंकज दिक्सित सहित आसपास के थाना प्रभारी भी मोके पर पहुंचे और मामला सहनत कराने का प्रयास किया मुर्तक के परिजन भी बड़ी संख्या में हॉस्पिटल पहुंचे । परिजनों का आरोप है कि पैसे के लालच में 2 दिन पहले ही मृत युवक के बारे में ना तो कोई जानकारी दी और ना ही यह बताया कि उसकी अवस्था में सुधार हो रहा है या नहीं ऐसे में से दूसरे वेंटीलेटर पर रखकर हॉस्पिटल डेढ़ लाख रुपए की मांग करता रहा इससे गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की मौके पर पहुंचे सीएससी टीआई ने भी परिजनों को सांत्वना दी और साथ ही हॉस्पिटल के विरुद्ध एसआरके मांग की वहीं युवक के शव को बाहर भेजा गया जहां पर पीएम के बाद सारी स्थिति स्पष्ट होगी पुलिस का कहना है कि आज हॉस्पिटल डॉक्टर दोषी होंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
बाईट – धर्मेंद्र – मृतक का भाई, सुनील यादव टीआई , कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश सिलावट
—