होम्योपैथी का डॉक्टर कर रहा था एलोपैथिक इलाज : इंदौर के द्वारकापुरी पुलिस ने दर्ज किया मामला
बाईट-सतीश दिवेदी – थाना प्रभारी द्वारकापुरी
इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस ने स्वास्थ विभाग की शिकायत पर होम्योपैथिक क्लिनिक संचालित करने वाले एक डॉक्टर के खिलाफ केश दर्ज किया हे |
डॉक्टर अपने क्लिनिक से अन्य बीमारियों का उपचार हेतु मरीजों को दवाइया दे रहा था जब स्वास्थ की टीम ने यह जांच की तो पाया गया की क्लिनिक संचालित करने वाला डॉक्टर अपने क्लिनिक पर जिस इलाज की पात्रता हे उससे हटकर मरीजों को दवाई दे रहा था, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की अपनी जाँच को शुरू किया हे |
वंदना क्लिनिक के नाम से होम्योपैथिक का उपचार करने वाले डॉक्टर देवा श्री सरकार अपने क्लिनिक से एलोपेथिक का उपचार कर रहे थे जब यह शिकायत स्वास्थ विभाग को मिली तो स्वास्थ की एक टीम ने वंदना क्लिनिक का निरिक्ष्ण कर यह पाया था की यह होम्योपैथिक की पात्रता हे लेकिन डॉकटर द्वारा अपने क्लिनिक से होम्योपैथिक का उपचार किया जा रहा जिसकी शिकायत पुलिस को स्वास्थ विभाग के द्वारा पुलिस को की गई थी पुलिस ने स्वास्थ विभाग के आवेदन के आधार पर होम्योपैथिक डॉक्टर देव सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हे |