ब्रेकिंग रेमडिसेवर इंजेक्शन बेचते दो आरोपी गिरफ्तार, नौलखा चौराहे के पास पकड़े, तीस हज़ार मांग रहे थे
सर उस वक्त दोनों आरोपी गणों को अवैध रूप से रेमदेसीविर इंजेक्शन कालाबाजारी करते पकड़ा गया है
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से नौलखा चौराहा रेमदेसीविर इंजेक्शन अवैध रूप से बचने के लिए राजीव गांधी चौराहे तरफ निकले हैं |
मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर सहायक उप निरीक्षक ,अशोक शर्मा, प्रधान आरक्षक ,धीरेंद्र राठौर, तथा ,आरक्षक कमल, तथा ,कपिल, ने घेराबंदी कर गाड़ी रोक कर चेक किया तो मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के ,गणेश पिता, भगवान बिरला उम्र 21 वर्ष निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग तथा मनोज सोनी पिता महावीर सोनी भारती कॉलोनी सनावद से पूछताछ की तथा तलाशी लेने पर उनके पास एक रिसीवर इंजेक्शन मिला जिसे निर्धारित राशि से ज्यादा महंगा बेचने के लिए ले जाते हुए पाया जाने से धारा 3 बटा 7 ईसी एक्ट तथा धारा 420 आईपीसी वाह एपिडेमिक एक्ट 1956 की धारा तीन के तहत अपराध होने से आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर इंजेक्शन जप्त कर सुरक्षित रखवाया गया आरोपी से पूछताछ जारी है |