बिग ब्रेकिंग तीस अप्रैल तक इंदौर में जनता कर्फ्यू, तोड़ने वालों को अरेस्ट करने के आदेश, देर रात रविंद्र नाट्य ग्रह में हुई पुलिस प्रशासन की बैठक में अहम फैसले
बाईट- मनीष सिंह कलेक्टर, इन्दौर
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देर रात तक चली पुलिस विभाग जिला प्रशासन सहित नगर निगम अधिकारियों की संयुक्त बैठक के बाद शहर के जिला दंडाधिकारी द्वारा जनता कर्फ्यू लागू करते कई व्यापार व्यवसाय सहित केंद्र राज्य के शासकीय कार्यालयों को 30 अप्रैल तक बंद के आदेश जारी किए हैं अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर होगी 151 की दंडात्मक कार्रवाई कर अस्थाई जेल भेजा जाएगा |
इंदौर में कोरोना के मरीजों के आंकड़े लगातार सामने आने के बाद फिर एक बार इंदौर जिला प्रशासन ने देर रात रीगल स्थित रविंद्र नाट्य ग्रह पर शहर में बढ़ते संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन पुलिस विभाग सहित नगर निगम के अधिकारियों द्वारा संयुक्त बैठक कर जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है |
जिला दंडाधिकारी ,मनीष, जी द्वारा बताया गया कि अनावश्यक घूमने वाले पर कार्रवाई की जाएगी यदि वह विरोध करते हैं तो उन पर 151 के तहत प्रकरण दर्ज कर अस्थाई जेल भेजा जाएगा शहर में बच्चों व बुजुर्गों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सब्जी,दूध व किराना दुकान को छूट रहेगी इन सभी दुकानों पर केवल आसपास के रहवासी लोग ही जाकर सामान खरीद सकते हैं |
यदि कोई दूरदराज जा कर सामान खरीदने के नाम से दूरदराज जाता है और वहां अगर वह पकड़ा जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी तो वही उस शहर की सभी सब्जी मंडियों को भी बंद करने की बात कही गई है क्योंकि देखा जा रहा था कि सब्जी मंडियों में काफी तादाद में भीड़ देखी जा रही थी जिसको लेकर मंडियों को पूरी तरह से बंद के आदेश जारी किए गए हैं |
शहर में 20% पेट्रोल पंप ही संचालित किए जाएंगे ताकि आवश्यक ड्यूटी पर तैनात लोग इन पेट्रोल पंप से अपना पेट्रोल भरवा कर काम चला सके निर्माण कार्य भी पूरी तरह से बंद रखे गए हैं ऑटो और टैक्सी संचालकों को केवल मरीजों के परिवहन की छूट दी गई है ताकि मरीजों को हॉस्पिटल व क्लिनिक जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े मॉर्निंग वॉक स्पोर्ट्स एक्टिविटी को पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है इस पूरी जनता कर्फ्यू का ग्रामीण क्षेत्रों में भी सख्ती से पालन कराने की बात कही गई है |
कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ तौर पर जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के सभी विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी कर दी है जिसका असर शहर में 21 अप्रैल की सुबह से लागू किया गया है शहर में मजिस्ट्रेट थाना प्रभारी सहित एसडीएम की टीम गठित कर अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी |