इंदौर में दर्दनाक हादसा : घर में बने कुएं में गड़ा धन होने की सूचना पर दो सफाई कर्मियों को बिना सेफ्टी उतारा, दोनों की मौत, परिजनों का हंगामा, बोले पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई
बाईट- परिजन
इंदौर:- के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में इंद्रलोक कॉलोनी स्थित घर के अंदर बने कुए की सफाई करने उतरे दो सफाई कर्मियों की कुए के अंदर दम घुटने से मौत हो गई थी, जहां आज मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम में लेटलतीफी होने पर डॉक्टर के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करा और डॉक्टर की शिकायत करने की भी बात कही परिजनों ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई होने के बावजूद भी यहां के पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर पिछले 2 घंटे से हमे बैठा रखे हैं और कोई कार्यवाही आगे नहीं कर रहे हैं वहीं म्रतक के परिजनों ने जिस घर में कुआं बना था उनके घर वालों पर भी आरोप लगाए हैं कि उस कुएं में तीन से चार मौतें पहले भी हो चुकी हैं जहां उस कुएं में गड़े धन होने की खबर भी परिजनों को कहीं से लगी थी, परिजनों ने आरोप लगाया है कि गड़े धन के लालच में परिवार वालों ने इन दोनों कर्मचारियों को बिना कोई सर्व सुविधा के कुए के अंदर उतारा लेकिन उनकी मौत हो गई फिलहाल में परिजनों ने कार्रवाई करने की बात कही है |