Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर में एसपी ने बजाए सड़कों पर लट्ठ : खुद सड़कों पर पैदल गस्त की, बेवजह घूमने वालों की गाड़ी की हवा निकलवाई, 100 लोग गिरफ्तार
बाईट- महेश चंद जेन एसपी
इंदौर:- शहर में संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने लाकडाउन में कड़ी सख्ती करने के देर रात पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर सभी आला अधिकारियों को निर्देश दिए थे जहां इंदौर शहर में बुधवार की सुबह से ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सड़कों पर मोर्चा संभालते हुए कड़ी शक्ति बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ दिखाई तो 100 से अधिक लोगों को पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अस्थाई जेल भी भेजा वही पश्चिम जिले के एसपी ,महेश चंद्र जैन, भी सड़कों पर उतरे और सख्ती दिखाते हुए बेवजह घूमते लोगों को फटकार भी लगाई तो हल्के लट्ठ भी लगाए वहीं एसपी ने जो लोग कारों में बेवजह घूमते देखे उनके कारों की हवा भी निकलाई एसपी ने कहा कि सख्ती से अब हर दिन लॉक डाउन पालन करवाया जाएगा जब ही लोगों में जागरुकता आएगी |