रेमडिसिवर की कालाबाजारी करते चार और अरेस्ट, बजाजनगर और झोटवाड़ा से जयपुर पुलिस की सीएसटी टीम ने पकड़े
पुलिस आयुक्त, जयपुर श्री आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी घातक लहर पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा ’’जन अनुशासन पखवाड़ा’’ लागू किया गया है।
कोरोना महामारी की घातक लहर के चलते जयपुर शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत एवं भारी मांग होने के कारण रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं ऊंची कीमतों पर बैचान करने वालों केविरूद्ध पुख्ता कार्यवाही हेतु श्री अजयपाल लाम्बा, अति.पुलिस आयुक्त, प्रथम व श्री दिगंत आनंद, पुलिस उपायुक्त (अपराध) के निर्देशन में एवंश्रीमती सुलेष चैधरी अति.पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन में श्री चिरंजीलाल मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व में आयुक्तालय जयपुर की टीम का गठन किया गया।
जयपुर शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत एवं भारी मांग होने के कारण उक्त इंजेक्शन की काला बाजारी एवं ऊंची कीमतों पर बैचान की सूचना पर कार्यवाही हेतु सी.एस.टी.टीम को निर्देश दिये गये।जिस पर गठित टीम द्वारा जयपुर शहर में बोगस ग्राहक बनकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया।
इंजेक्शन की काला बाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु श्री रविन्द्र प्रताप सिंह, श्री पन्नालाल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर भेजी गयी ।
जिस पर सीएसटी ने पुलिस थाना कोतवाली, झोटवाडा, बजाज नगर टीम के साथ बोगस ग्राहक बनकर रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगवाये जाने पर कार्यवाही करते हुये कुल 03 आरोपी 1.राजपाल मीणा पुत्र श्री झाबरमल मीणा 2 .शाखरूख खान पुत्र श्री रमजानी खान 3.रामावतार यादव पुत्र श्री रामस्वरूप यादव को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 05 रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किये गये।
उक्त तीनों कार्यवाही की सूचना संबंधित औषधि नियंत्रण अधिकारी को दी गयी एवं जब्तशुदा इंजेक्शन वायल असली है अथवा नकली, इस संबंध में औषधि नियंत्रक एवं पुलिस का अनुसंधान जारी है तथा निर्माता कंपनी द्वारा बैच नंबर, उत्पादन दिनांक एवं एक्सपायरी दिनांक का मिलान किये जाने पर यह सिद्ध किया जायेगा।