Rajasthanrajsthanराजस्थान अन्य
राजस्थान के सोजत में भी जलदाय विभाग ने जारी किए 6.27 करोड़ के पानी की पाइपलाइन के टेंडर ताकि जल जीवन मिशन के तहत घर घर पहुंच पाए नल कनेक्शन
राजस्थान के पाली जिले के सोजत डिवीजन में भी प्रमुख शासन सचिव सुधांश पंत के निर्देशों के बाद तेजी से जिले के 7 गांव जिसमें संगवास, खेड़ा देवगढ़, अकेली, बागीआड़ा , नोक , बेचारदी , और सिंगला में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने के 6.27 करोड़ के टेंडर अधीक्षण अभियंता गोपेश गर्ग ने जारी किए।
अब देखना यह होगा की टेंडर खुलने के बाद जिस फर्म को यह कार्य आदेश जारी होंगे वह फार्म कितनी गुणवत्ता और फुर्ती से इस कार्य को अंजाम देती है क्योंकि जल जीवन मिशन मैं पहले से ही अधिकतर जिलों में देरी की शिकायतें चल रही है।