राजस्थान में जल जीवन मिशन और अन्य पेयजल योजनाओं के द्वारा विभिन्न जिलों में नई पानी की टंकियां बनाने और पाइप लाइनों का काम तेजी से शुरू किया जा रहा है ।
इसी तारतम्य में जयपुर ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले कोटपुतली, विराटनगर और फागी में करीब 75 करोड़ की लागत से पानी के टांके और उससे संबंधित पाइपलाइन और मेंटेनेंस के टेंडर आज जयपुर द्वितीय के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने जारी किए ।
आपको बता दें कल हुई विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुधांश पंत द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेंडिंग चल रहे कामों को तीव्रता से करने पर जोर दिया गया जिस पर आज जलदाय विभाग जयपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने फुर्ती दिखाते हुए टेंडर जारी करवा दिए।
अब देखना यह है कि जितनी फुर्ती से टेंडर जारी हुए उतनी ही फुर्ती से नियत तिथि में इन कार्यों को पूरा कर लिया जाए ताकि जिले की इन तहसीलों में हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जा सके।