Madhya Pradeshइंदौर
क्रिस्चन बन जाओ रुपयों में तोल देंगे वरना जीना हराम कर देंगे ! इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पत्नी और पूरे ससुराल वालों की तरफ से क्रिश्चियन बनने का दबाव, मना करने पर बुरी तरह से पीटा, शिकायत पर मामला दर्ज
बाइट -सतीश द्विवेदी थाना प्रभारी द्वारकापुरी
इंदौर:- के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आया है जिसमें महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि पति मुझे और मेरे मायके वालों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है जिस पर से पुलिस ने शिकायत दर्ज की है |
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आया है धर्मांतरण के मामले में पति ने पत्नी सहित ससुराल वालों पर तलवार की धार पर धर्मांतरण का दबाव बनाने की और मारपीट करने की बात सामने आई है अहिर खेड़ी के रहने वाले प्रकाश नागेले ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी ससुर 4 साले एवं साली एवं अनुपम ब्रदर पर केस दर्ज किया है Prakash ने बताया कि वह कट्टर हिंदू है लेकिन उसकी पत्नी ₹40000 के लालच में अपना धर्म परिवर्तन कर लिया |