बेहतर कोविड प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
जयपुर, 25 अप्रेल प्रदेश में कोरोना स्थिति के बेहतर प्रबंधन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ,डॉ रघु शर्मा, के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है ।
नियुक्त नोडल अधिकारियों में राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सम्मलित है । इनके साथ एक-एक सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है जो कि कोविड मैनेजमेंट के बेहतरीन संचालन के लिए वरिष्ठ अधिकारी का सहयोग करेंगे ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ,श्री सचिव सिद्धार्थ, महाजन ने इस सबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि राज्य के मंत्रियों, सांसदो व विधायकों से प्राप्त समस्याओं व परिवेदनाओं के निराकर के लिए श्री एन एल मीणा ( शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, मो: 9414775223 ) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमित मृतकों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ,अंतिम संस्कार, हो इसके लिए श्री भवानी सिंह देथा (शासन सचिव, स्थानीय निकाय विभाग, मो: 9414320130) नोडल अधिकारी रहेंगे।
चिकित्सा सचिव ने बताया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता, मांग व आपूर्ति के पर्यवेक्षण व सतत आपूर्ति के लिए श्री अरुण गर्ग (अतिरिक्त आयुक्त, दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर, मो: 9829143888) को नियुक्त किया गया है। जबकि टेली मेडिसन सुविधा के बेहतर मैनेजमेंट के लिए श्री प्रीतम बी यशवंत ( आयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर, मो: 9636991122 ) को जिम्मेदारी सौंपी गई है । वहीं उपखंड स्तरीय व ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप के साथ बेहतर समन्वय के लिए श्री के के पाठक ( शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, मो: 9413389090 ) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया । उन्होंने बताया कि राज्य में एम्बूलेंस सेवा का उपयोग सही प्रकार से किया जा सके इसके लिए श्री मुक्तानंद अग्रवाल ( रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग, मो: 9468585123 ) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
श्री महाजन ने बताया कि जबकि अस्पतालों के फील्ड पर्यवेक्षण के लिए श्री संदेश नायक आयुक्त, कॉलेज शिक्षा, मो:8764038291 ), श्री ओ पी बुनकर निदेशक, सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग, मो:9414244278 ), डॉ भंवर लाल ( राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान, मो: 8890463332 ) व श्री निशांत जैन (निदेशक, पर्यटन विभाग, मो: 9412700922) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
कोविड महामारी के दौरान मीडिया प्रबंधन के लिए श्री पुरुषोत्तम शर्मा (निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, मो: 9829600225) को नियुक्त किया गया है ।